सारंगढ़ का भूगोल बदलने की बात करने वाले आम जनता के विकास के हैं दुश्मन

सारंगढ़ की भूगोल बदलने की बात करने वाले हैं आम जनता के विकास के दुशमन अधि० संघ सारंगढ़

सारंगढ़। गत 4 नवंबर 2023 को बिलासपुर-रायगढ़ दैनिक समाचार पत्र “हरिभूमि” में

“यह समाचार पढ़कर बहुत ही दुःख हुआ जिसमें लिखा गया था कि, ‘सरकार आयी तो बदल देंगे सारंगढ़ का भूगोल सरिया बरमकेला होगा रायगढ़ में शामिल ‘ किसी भी पार्टी के नेता का यह बयान हो अधिवक्ता संघ सारंगढ़ ऐसे बयान का घोर निंदा करती है और उम्मीद करती है कि, भविष्य में ऐसे गैर जिम्मेदाराना और भड़काऊ बयान जारी करने वाले व्यक्ति को या करवाने वाले व्यक्ति को कोई भी पार्टी अपने साथ नही रखेगी। इस प्रकार का बयान देने वाले चाहे वह आदमी हो या पार्टी हो आम जनता के विकास के दुश्मन है और आपस में आम जनता को लड़ाई झगड़ा कराने वाली है। सारंगढ़ सरायपाली को नया जिला बनाने की बात करने वाले पहले यह सुनिश्चित कर लें कि, क्या सरायपाली सारंगढ़ जिला में शामिल होने के लिए तैयार है भी या नही। मतलब साफ है कि सारंगढ़ और सरायपाली तथा सरिया बरमकेला के आम जनता के बीच विवाद पैदा करना चाहती है और लड़ाई-झगड़ा कराने का इरादा रख रही है। बयान देने वाले को यह जानकारी प्राप्त करना चाहिए की सरिया बरमकेला क्षेत्र सारंगढ़ तहसील के अंतर्गत बरसों से शामिल है और आपस में भाईचारे की भावना है। अनेकों वर्षों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप सारंगढ़ की जनता को जिला का सौगात मिला है और यह सौगात आम जनता, अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के साथ-साथ हमारे लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी के अथक प्रयास और निवेदन करने पर छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा जिला का सौगात दिया गया है जिसके लिए हम सभी उनका हृदय से आभारी है और हम स्वीकार करते है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ को जिला बनाकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है।

सरिया बरमकेला के शांतप्रिय आम जनता को भड़काकर राजनीति करने वाले लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि स्वार्थी लोगों के स्वार्थपरक कार्य को आमजनता बखूबी समझ रही है और ऐसे स्वार्थी राजनीतिज्ञ के भड़कावे एवं बहकावे में नही आयेंगे। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला का विकास करने वालों को ही अपना समर्थन देंगें। राजनीति करने वाले अपनी राजनीति करें, परंतु सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के संबंध में एवं सारंगढ़ भूगोल के संबंध में गैर जिम्मेदाराना और लड़ाई-झगड़ा कराने वाला राजनीति न करें, अन्यथा ऐसे लोगों को क्षेत्र की जनता के साथ-साथ जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ कभी माफ नही करेंगें

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855