ई्व्हीएम- व्हीव्हीपैट मशीनों और मतदान दलों का किया गया रेन्डामाइजेशन

सामान्य प्रेक्षक श्री तापस राय, श्री पवन कुमार और राजनैतिक दल के समक्ष किया गया द्वितीय रेन्डमाइजेशन

ईव्हीएम-व्हीव्हीपैट मशीनों और मतदान दलों का किया गया रेन्डमाइजेशन

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 04 नवंबर 2023/ सारंगढ़ विधानसभा-17 के सामान्य प्रेक्षक श्री तापस राय, बिलाईगढ़ विधानसभा-43 के सामान्य प्रेक्षक श्री पवन कुमार और राजनैतिक दल के अभ्यर्थी-प्रतिनिधियों के समक्ष विधानसभा सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाले ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों के द्वितीय रेन्डमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट और एप्प के माध्यम से किया गया। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 11 बजे के कार्यक्रम की शुरूआत में राजनीतिक दलों को रेन्डमाइजेशन के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर श्री राय और श्री पवन कुमार ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेन्डमाइजेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी नेत्रप्रभा सिदार, रूपाली मेश्राम, कमलेश सिदार आदि उपस्थित थे।

मतदान केन्द्र के लिए रेन्डमाइजेशन से तय होता है ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट और मतदान दल

इस रेन्डमाइजेशन से ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों को मतदान केन्द्र आबंटित किया जाता है। इसके साथ ही साथ मतदान दलों का भी रेन्डमाइजेशन किया गया। रेन्डमाइजेशन का सरल आशय यह है कि सभी समूह का लॉटरी प्रणाली है जिससे किसी मशीन, किसी दल को नहीं पता होता कि उसे किस मतदान केन्द्र में आवंटित किया जाएगा। रेन्डमाइजेशन राजनीतिक दल के समक्ष संतुष्टि होने पर फाइनल किया गया। फाइनल रेन्डमाइजेशन में जिस ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट मशीन और मतदान दल को जो मतदान केन्द्र आबंटित होगा, वो सभी उस मतदान केन्द्र के लिए निर्वाचन कार्य हेतु भेजे जाएंगे व निर्वाचन संपन्न कराएंगे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855