शारदीय नवरात्रि पर्व की तैयारी जोरों पर है देवी मंदिरों में ज्योत स्थापना की तैयारी शुरू हो गई है वही पंडालों में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना के लिए समितियां की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है शहर में नवरात्रि पर्व को मनाने के लिए दुर्गोत्सव समितियां शहर में चंदा एकत्रित कर रहे हैंः समाजसेवियों दानदाताओं से समितियां की ओर से रसीद बुक काटकर चंदा लिया जा रहा है आगामी 15 अक्टूबर से कुआंर नवरात्रि की शुरुआत होगी नवरात्रि के मौके पर मां चंद्रसेनी नाथल दाई समलेश्वरी मंदिर काली मंदिर मे दर्शनार्थियों की भीड़ देखते ही बनती है। इस बीच मूर्तिकारों ने बुकिंग के तहत देवी प्रतिमाओं की साथ सजावट शुरू कर दी है मूर्तिकारों के पास छोटे से लेकर विशाल ऊंचाई वाली मूर्तियों का भी आर्डर है ग्रामीण इलाकों से मूर्तिकारों को अच्छे आर्डर मिले हुए हैं शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी देवी मूर्तियों की खरीदी के लिए एडवांस बुकिंग लेकर मूर्तिकार प्रतिमा की अंतिम तैयारी में जुटे हुए शारदीय नवरात्रि पर आगामी 15 अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर तक भक्ति में का माहौल में रहेगा दुर्गोत्सव को लेकर आम जन मानस मे काफी उत्साह का माहौल रहता है। मंदिरों में आस्था की लौ जलेगी इस साल विशेष पूजा के लिए भी मंदिरों में व्यवस्था की गई है प्रथम दिवस पंचमी और अष्टमी में मंदिरों में विशेष पूजा की जाती है।सारंगढ़ के राजा पारा स्थित महाकाली मां समलेश्वरी मंदिर में भी नवरात्रि की तैयारी चल रही है 9 दिन के पर्व होने के कारण मां दैनो मंदिरों मे विशेष आराधना की जाती है सुबह-शाम मंदिर में विशेष आरती में शामिल होने के लिए लोग पहुंचते हैं । आगामी 15 अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही शुभ कार्यों का भी आयोजन शुरू हो जाएगा इधर पितृपक्ष के चलने चलते शुभ कार्य वर्तमान में नहीं हो रहे हैं ऐसे में पितृपक्ष के समाप्त होने के दूसरे दिन 15 अक्टूबर को माता जी का भक्ति का दौर शुरू हो जाएगा।पंडाल व मंदिर समितियां के सदस्यों द्वारा पर्व की तैयारी को लेकर पखवाड़े भर से तैयारी की जा चुकी है जो अब अंतिम चरण में पहुंचने के कगार पर है।