शराब से हो रही मौतें .कई घर परिवार बरबाद

* सारंगढ़ क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब का कारोबार प्रशासन रोकने में विफल *शराब से हो रही मौतें* *कई घर परिवार बरबाद*

सारंगढ़ नगर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में महुआ शराब का प्रचलन बहुत जोरों पर है जिसका असर आजकल के किशोरों और नौजवानों पर ज्यादा असर पड़ रहा है कई घर और परिवार बर्बाद हो रहे हैं साथ ही नशे के चंगुल में फंसकर युवा एवं किशोर वर्ग मौत का भी शिकार हो रहे हैं वहीं शासन इस अवैध शराब और महुआ शराब को रोकने में पूरी तरह से असफल हैं आए दिन यही सुनने को मिल रहा है की अत्यधिक शराब सेवन करने से फला फला की मौत हो गई किशोरों और युवाओं में शराब की लत पारिवारिक एवं सामाजिक विघटन का सबसे बड़ा कारण है आज अधिकांश माता-पिता अपने संतानों की नशे के अभी हो जाने के चक्कर में बहुत ही चिंतित और डिप्रेशन में जी रहे हैं। यह बात आज की समाज के लिए बहुत ही चिंता का विषय है।

*शराब ठेका बंद होने से महुआ शराब का बढ़ा चलन*

महुआ शराब का चालन ठेका सिस्टम का बंद होना उसका नियंत्रण सरकार के पास होना यह एक बहुत बड़ी वजह है उदाहरत के तौर पर जहां ठेका के शराब दुकान की संख्या 100 दुकान थी वहां अब केवल 50 दुकान ही सरकार खोल पाई कई जगह में ठेके का शराब दुकान बंद होने से महुआ शराब के कारोबारियों को प्रोत्साहन मिला शराब का ठेका जब चलता था तब ठेकेदार के आदमी घूम-घूम कर महुआ शराब को कार्यवाही करवा देते थे अब जब सरकार शराब दुकान स्वयं चला रही है तब आबकारी विभाग या पुलिस महुआ शराब को रोकने में अपने आप को असमर्थ पा रहे है ग्रामीण क्षेत्रों में या गरीब तबकों में महुआ शराब का प्रचलन सबसे ज्यादा है इसका एक कारण यह है कि जहां देसी शराब अगर ₹80 में एक पाव मिलता है वही महुआ शराब ₹80 में तीन पाव मिल जाता है यह भी लोगों को नशे के चंगुल में फंसने का एक बहुत बड़ा कारण है। इसी तरह से आजकल हर गांव में या शहर में दुकानों में चोरी छुपे शराब धड़ल्ले से बेच रहे हैं शासकीय शराब दुकान गांव से या शहर से दूर होने के कारण मदिरा प्रेमी कुछ पैसे एक्स्ट्रा देकर शराब नजदीकी दुकानदारों से खरीद ले रहे हैं इससे मदिरा प्रेमियों को दूर जाना नहीं पड़ता है और जो दुकानदार शराब बेच रहे हैं उनके अतिरिक्त आमदनी भी हो जा रही है। *गांवों मे घर घर मे बन रहा महुआ शराब* सारंगढ़ क्षेत्र के कई गांव में महुआ शराब घर-घर बन रहा है दूर की गांव की बात तो दूर है जो शहर में थाने से लगा हुआ गांव जैसे गुढ़ियारी ,रांपागुला ,भैंजनार,आमा कोनी ,वीरसिंह डीह, आदि कई सारे बहुत सारे गांव जो थाने या आबकारी विभाग के करीब है जहां धड़ल्ले से महुआ शराब बनाया जा रहा है पुलिस बीच-बीच पर कार्यवाही करती है लेकिन पूरी तरह से रोकने में असफल रही है। *नशे का आदी बन हो रहे मौत का शिकार* शराब के कारण मौत होने की बात बात आजकल बहुत ही सुनने को मिल रही है यहां जहरीली शराब के खातिर तो सुनने को नहीं मिला है लेकिन अत्यधिक शराब के सेवन से मौत होने की जानकारी गांव में और शहरों में भी मिल रही है सस्ते में महुआ शराब मिलने के कारण लोग अत्यधिक मात्रा में सेवन कर रहे हैं और मौत के मुंह में समा रहे हैं जिससे कई घर परिवार बर्बाद हो रहे हैं बच्चे अनाथ हो रहे हैं महुआ शराब एवं अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है।

*क्या कहते हैं अधिकारी*

इस संबंध में सारंगढ़ के आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी है अभी हाल ही में आम कोनी में भारी मात्रा में हजारों की मात्रा में महुआ शराब नष्ट किए हैं और उन पर कार्यवाही भी किया गया है अभी फिलहाल मेरा स्थानांतरण हो गया है एक-दो दिन में यहां से कार्य मुक्ति भी हो जाऊंगा।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855