सड़कों पर अब भी दिख रहे आवारा पशु, कार्रवाई में ढिलाई बर्दाश्त नहीं: कलेक्टर
समय-सीमा की बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु स्थानीय स्तर पर कैम्प लगाने के दिए निर्देश
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 17 अगस्त 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने बुधवार 16 अगस्त को जिला स्तर के अधिकारियों की समय-सीमा बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की साप्ताहिक समीक्षा की। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद भी सड़कों पर विचरण करते आवारा पशुओं के जमावड़े पर कलेक्टर ने तल्ख होते हुए नगरपालिका परिषद, नगर पंचायतों के सीएमओ और उप संचालक पशुपालन को सख्त निर्देश दिए कि वे इसे गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें, इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों के क्रियान्वयन में विभाग प्रमुख गम्भीरता दिखाएं। राजस्व विभाग द्वारा की जा रही गिरदावरी की जानकारी उन्होंने ली और राजस्व निरीक्षक मण्डलवार शेड्यूलिंग कर समय-सीमा में कार्य पूरा करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी तरह नामांतरण, बी-वन, जाति प्रमाण-पत्र, फौती जैसे कामों के लिए स्थानीय स्तर पर कैम्प आयोजित कर लंबित प्रकरणों का मौके पर निराकरण करने के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।