सीएम बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि का किया अंतरण

मुख्यमंत्री बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि का किया अंतरण सीएम ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ते की राशि का अंतरण किया है. बेरोजगारी भत्ता कार्यक्रम में प्रदेश भर से युवा जुटे थे. भत्ते के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों को ऑनलाइन राशि भेजी गयी. 32 करोड़ 38 लाख की राशि अंतरित की गई है. योजना के तहत 1701 हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है. हितग्राहियों को 33 संस्थाओं में कौशल

प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब तक कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपये की राशि अंतरित की गयी है. “पिछले कार्यक्रम में मैंने कहा था रोक हटते ही अखबार नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज हमने अपना वादा निभाया है. विभिन्न विभागों में लगातार वैकेंसी आ रही हैं’ – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम बघेल ने अपने संबोधन कहा – आपको बेरोजगारी भत्ते से सहायता मिल रही है लेकिन मुझे बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ मे रोजगार होगा. सरकारी नौकरी के लिए हम लगातार वैकेंसी निकाल रहे हैं इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि आप अपना काम भी शुरू कर सकें । बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग भर है, जिसके माध्यम से आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें.

साभार छत्तीसगढ़ संदेश

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855