दीवाल की लड़ाई पर गई एक युवक की जान
सारंगढ़ । नगर से मात्र 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोसीर के गोटियां पारा में दो संभ्रांत परिवारों में दीवाल को लेकर आपसी विवाद के बाद एक युवक की रायगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई । मृतक बस्तर में शिक्षक के रूप में पदस्थ थे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोसीर के चंद्रा परिवार में विगत 5 – 6 माह से जमीन संबंधी आपसी विवाद चल रहा था । पूर्व में दोनों परिवारों में पंचायत स्तर पर समझौता भी कराया गया था , मगर दोनों परिवारों के बीच बात नहीं बनी ? 28 मई को प्रातः 6 भूपेंद्र चंद्रा, विनय चंद्रा एवं केशव प्रसाद चंद्रा के द्वारा मृतक त्रियुगीनारायण के घर में घुसकर गाली – गलौज एवं मारपीट किया गया था । इस दौरान भूपेंद्र चंद्रा द्वारा त्रियुगीनारायण परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट किया गया था ।
विदित हो कि – इस घटना में मृतक को काफी चोटें आई थी । घटना के बाद त्रियुगी नारायण चंद्रा को उपचार के लिए रायगढ़ में भर्ती कराया गया था । जहां उपचार के दौरान सोमवार की रात लगभग 1:30 त्रियुगी नारायण दम तोड़ दिया ।विवाद के बाद 28 मई को मामले को लेकर दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराया था , जहां पुलिस धारा 451, 294, 506, 323, 34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को संज्ञान में लिया था , क्योंकि अब इस मामले में त्रियुगीनारायण की मौत हो जाने के बाद भूपेंद्र चंद्रा एवं साथी के विरुद्ध हत्या की धारा पुलिस विभाग द्वारा लगाई जाएगी या फिर उनकी पकड़ और पहुंच को ध्यान में रखते हुए इन्हीं धाराओं के भीतर चालान पेश किया जाएगा ।