“AAP ने पुलिसकर्मी पर लगाया मनीष सिसोदिया से बदसलूकी का आरोप, अब दिल्ली पुलिस ने कही ये बात Delhi News: आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में आज मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, आप ने आरोप लगाया कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी की. : आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में एक पुलिसकर्मी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बदसलूकी की. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने ‘आप’ के आरोप को खारिज करते हुए इसे ‘दुष्प्रचार’ बताया. सिसोदिया को कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में अदालत में पेश किया गया था. आप नेता आतिशी ने ट्विटर पर इस कथित घटना का वीडियो साझा किया और लिखा, ‘‘राउज एवेन्यू अदालत में इस पुलिसकर्मी की मनीष के साथ हैरान करने वाली बदसलूकी. दिल्ली पुलिस उसे तुरंत निलंबित करें.’’ आप के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने दी प्रतिक्रिया पुलिस की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘क्या पुलिस को इस तरह मनीष सिसोदिया से दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस से ऐसा करने के लिए कहा गया है.’’ आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस ने इसे ‘दुष्प्रचार’ बताया. उसने कहा कि न्यायिक हिरासत में बंद किसी आरोपी का मीडिया को बयान देना ‘कानून के खिलाफ है.’ पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी.’ ‘न्यायिक हिरासत में बंद आरोपी का मीडिया में बयान देना कानून के खिलाफ’ दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘राउज एवेन्यू अदालत में पेशी के समय श्री मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है.