सिद्धारमैया ही होंगे कर्नाटक के सीएम, कांग्रेस डीके शिवकुमार को देगी ये पद, शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह Karnataka Chief Minister: सिद्धारमैया ही होंगे कर्नाटक के सीएम, कांग्रेस डीके शिवकुमार को देगी ये पद, शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह : सिद्धारमैया (Siddaramaiah) कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस ने डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को डिप्टी सीएम का पद देने का फैसला किया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लंबी चर्चा के बाद कर्नाटक में सरकार के गठन के लिए आम सहमति पर पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह शनिवार (20 मई) को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. आज शाम होगी विधायक दल की बैठक सिद्धारमैया के नाम पर औपचारिक मुहर लगाने के लिए आज शाम सात बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इसके बाद कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे दोनों नेताओं सिद्धारमैया और शिवकुमार ने बुधवार (17 मई) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दिल्ली में अलग-अलग मुलाकात की. फिर बुधवार रात शिवकुमार ने सुरजेवाला के आवास पर मुलाकात की और इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और सुरजेवाला ने उनसे चर्चा की. सिद्धारमैया ने रात में ही वेणुगोपाल के आवास पर जाकर उनसे और सुरजेवाला से बातचीत की. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी 66 सीटों और जेडीएस 19 सीटों पर सिमट गई. राज्य में 13 मई (शनिवार) को नतीजे आए थे. इसी के बाद से सवाल बना हुआ था कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में से कौन एक कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री होगा. हुई थी सीक्रेट वोटिंग सीएम चुनने के लिए कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की रविवार शाम को बेंगलुरु में बैठक हुई थी.
इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया गया. इसके बाद विधायकों की राय जानने के लिए बेंगलुरू भेजे गए पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया सोमवार को दिल्ली लौटे आए. इन नेताओं ने विधायकों की राय जानने के लिए गोपनीय मतदान भी कराया.