
आज से शुरू वन विभाग में भर्ती के लिए आवेदन,जानें किन-किन दस्तावेज की पड़ेगी जरुरत… रायपुर : छत्तीसगढ़ में नौकरी का पिटारा खुल चुका है। कल से लेकर आज तक करीब 14 हजार पदों पर भर्तियां जारी हो चुकी है। शिक्षा विभाग में 12489, पावर कंपनी, वन विभाग व स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में भर्ती विज्ञापन जारी हुए हैं। वन विभाग ने वनरक्षक के पदों पर भर्तियां निकाली है। छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन बस्तर संभाग (बस्तर गुना बीजापुर, दन्तेवाडा, उत्तर बस्तर कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर वनमण्डल) सरगुजा संभाग (सर कोरिया जशपुर सूरजपुर, बलरामपुर, मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल) के अंतर्गत आने वाले जिले एवं कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले वनमण्डल (कोरबा. कटघोरा) में बनरक्षक के खाली पदों पर भर्तियां होगी।
