छत्तीसगढ़ वन मंडल मे निकली बम्पर भरती ,इस तरह आवेदन करें

छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन बस्तर संभाग (बस्तर, सुकमा, बीजापुर, दन्तेवाड़ा, उत्तर बस्तर कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर वनमण्डल) सरगुजा संभाग (सरगुजा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल) के अंतर्गत आने वाले जिले एवं कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले वनमण्डल (कोरबा, कटघोरा ) में वनरक्षक के रिक्त पदों पर सम्पूर्ण छ.ग. राज्य के मूल निवासी एवं पात्र अभ्यर्थियों से पुनः ऑनलाईन आवेदन दिनांक 08.05.2023 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 27.05.2023 रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में आवेदन पत्र भरने की निर्धारित तिथि (दिनांक 12.12.2021 से 31.12.2021 तक एवं समय वृद्धि पश्चात् दिनांक 31.01.2022 तक) में आवेदन कर चुके है, उनका आवेदन पुनः स्वीकार्य नहीं होगा तथा उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com पर किये जायेंगे । ऑनलाईन आवेदन पत्र, विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com पर किये जा सकेंगे। विस्तृत विज्ञापन, रिक्त पदों की जानकारी, भर्ती प्रक्रिया, ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्क की विधि तथा अन्य सम्पूर्ण जानकारी विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com में उपलब्ध है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855