सारंगढ़ में हुआ ब्रेन हैमरेज का न्यूरो सर्जरी
श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में एक बार फिर हुआ ब्रेन सर्जरी


सारंगढ़ में हुआ ब्रेन हैमरेज का न्यूरो सर्जरी
श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में एक बार फिर हुआ ब्रेन सर्जरी
विगत दिवस दिनाक 28/4/23 को ग्राम रायकोना निवासी मुरली साहु पिता बहारता साहु उम्र 21 वर्ष जो कि दुर्घटना वस छत से गिर जाने पर सिर में गंभीर चोट लग जाने के कारण श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल में आपात कालीन स्थिति में रात्रि में भर्ती किया गया था जिसे जांच CT scan करने के बाद चिकित्सको ने ब्रेन हैमरेज होना बताया तथा ब्रेन के ऑपरेशन की सलाह दी,मरीज के परिजनों के सहमति उपरांत बड़े शहर से न्यूरो सर्जन बुलाकर, टीम बनाकर उसी दिनांक 28/4/23 को साम को सर्जरी किया गया, सर्जरी उपरांत ब्रेन मे जमे ब्लड क्लॉट को हटाया गया ,अब मरीज पूर्णतः स्वस्थ है और मरीज को आज ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया .
हॉस्पिटल के संचालक डॉ निधु साहु ने सभी स्टाफ डॉक्टर्स तथा क्षेत्र वासियों को सारंगढ़ में सफलता पूर्वक ब्रेन का सर्जरी होने पर बधाई दिया है और आशा व्यक्त किया है की आने वाले समय में और भी अनेक जटिल ऑप्रेशन सभी के सहयोग से किया जाएगा जिससे मरीजों को महानगरों तक जाना न पड़े आगे उन्होंने बताया कि अंचल में अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने के लिए श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ प्रतिबद्ध है l

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855