बच्चा गिरा छत से ,हालत हुई गंभीर,राधाकृष्ण अस्पताल मे हुआ सफल ईलाज

घायल बालक

श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ के अनुभवी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अभयचल किशोर झा जी की एक और उपलब्धि!
#7 साल की बच्चे की बचाई जान,#
खेलते हुए छत से गिरा था बालक
सारंगढ़ के ग्राम उलखर की दिल दहला देने वाली घटना


विगत दिनों ग्राम उलखर का 7 वर्ष का बालक लक्की यादव पिता रामेश्वर यादव अपने छत में खेलते खेलते अचानक 15 फीट ऊपर छत से नीचे गिर गया, जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई, सर फटा नहीं लेकिन सूजन बढ़ता जा रहा था ,और बच्चा पूरी तरह अर्ध अचेत अवस्था में चला गया था। बच्चे के परिजन बच्चे को लेकर सीधे राधा कृष्ण हॉस्पिटलपहुंचे जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अभयचल झा ने बिना एक पल गवाएं बच्चे का इलाज शुरू किया। सिटी स्कैन करने पर पता चला की बच्चे के सिर की हड्डी ऊपर से गिरने की वजह से चार इंच लम्बी फट गई है तथा सर में खून का जमाव हो रहा है इसी कारण सूजन भी बढ़ रहा है इसकी जानकारी डॉक्टर अभ्यंचल किशोर झा ने परिजनों को दिया तो वे डर गए। मगर डॉक्टर झा ने उन्हें आश्वासन दिया कि बच्चा ठीक हो जाएगा यहां पूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं और अभी सर्जरी की आवश्यकता नहीं है तथा आवश्यकता पड़ने पर यही न्यूरो सर्जन आके ऑपरेशन कर देंगे, आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं ।फिर डॉक्टर झा के नेतृत्व में बच्चे का इलाज शुरू हुआ, बिना कोई सर्जरी किए कई घंटों की मशक्कत के बाद डॉक्टर साहब ने बच्चे को होश में ले आए और बच्चे का जो सिर की हड्डी फटा था उसके लिए उन्होंने कहा की चिंता करने की कोई बात नहीं हड्डी अपनी जगह पर है और बच्चा अभी 7 साल का ही है तो वह अपने आप ही जुड़ जाएगा। क्योंकि बच्चों का हड्डी मुलायम होता है वह जल्द ही दवाओं से ठीक हो जाएगा। फिर कुछ दिन हॉस्पिटल में इलाज चला और फिर वह पूरी तरह रिकवर हो गया, डॉ अभयचल झा ने परिजनों से कहा की आपका बच्चा पूरी तरह से पहले जैसा स्वस्थ हो गया है इसे घर ले जा सकते हैं यह सुनकर परिजनों की आंखें नम हो गई, उन्होंने हाथ जोड़कर डॉक्टर झा को धन्यवाद कहा,और बच्चे के पिता जी ने बतलाया की कई लोग सलाह दिए कि बाहर लेकर चले जाओ मगर मुझे डाक्टर झा के बातों पर पूरा भरोसा था इसी लिए मैंने किसी की बातों पर ध्यान नहीं दिया।और मै सही साबित हुआ,इसकी मुझे आत्मिक खुशी है, हॉस्पिटल की सुविधाएं बहुत अच्छी है, साफ-सफाई अच्छी है डॉक्टर्स अच्छे हैं,स्टाफ अच्छे हैं, सभी को मेरा धन्यवाद कहा।और बच्चे को लेकर उनके परिजन खुशी खुशी अपने घर आए। आइए जानते हैं संस्था के संचालक डॉ निधु साहू जी का इस घटना के बारे में क्या कहना है,डॉक्टर निधु साहू जी का कहना है, की जीवन में ऐसी अप्रिय घटनाएं घटित होती है घबराने कि बात नहीं है ऐसे किसी भी परिस्थिति में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए हमारी संस्था #राधा कृष्ण हॉस्पिटल# हमेशा पूरी शिद्दत से तैयार है आपने पिछले माह न्यूज़ में पढ़ा होगा कि कैसे अलग अलग घटना में पानी में डूबे दो बच्चों की जान बचाई गई। इसीलिए यहां डॉक्टरों की पूरी टीम 24 घंटे हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है!

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855