मनीषा ने अपने बन्द कमरे में की आत्मा हत्या ,पुलिस मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर जांच में जुटी
सारंगढ़ ।समाज में आज युवाओं की भगमभग जीवन में बड़ी बदलाव देखी जा रही है और अपने अमूल्य जीवन के महत्व को अनदेखा कर अपनी जीवन समाप्त कर रहे हैं जो समाज के लिए घातक है ।
कोसीर मुख्यालय में ऐसे ही एक मामला सामने आया है जो परिवार को झकजोर कर रख दिया है ।पढ़ी -लिखी
29 वर्षीय युवती मनीषा लहरे ने 27 अप्रैल की रात 9 बजे अपने बन्द कमरे में अपने दुपट्टा से छत के कुंडी से फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर अपनी जीवन समाप्त कर ली । मनीषा लहरे पढ़ी -लिखी और समझदार लड़की थी वह ग्रेजवेट थी उनके पिता सेवा नृवित्त प्राचार्य हैं । मनीषा की आत्मा हत्या से पूरा परिवार सदमें में है । मनीषा के पिता योग राम लहरे ने पुलिस कथन में कहा कि उसकी छोटी भाभी उसे उसके कमरे में हर रोज की तरह रात 8 बजे भोजन परोस कर आ गई और कुछ देर बाद वह भोजन की थाली लेने पहुंची तो कमरा अंदर से बन्द था ।उसकी भाभी ने आवाज दी पर वह नहीं सुनी तब पूरे परिवार के लोग आवाज दिए अंदर से कुछ जवाब न आया तो दरवाजे को तोड़ दिए तब तक देर हो चुकी थी मनीषा अपने कमरे में फांसी पर झूल रही थी ।इस घटना की जानकारी उसके भाई प्रदीप ने 9 बजे कोसीर पुलिस को दी । कोसीर पुलिस ने 174 जा 0 फ़ा0 की धारा पंजीबद्ध कर ली। सुबह 9 बजे घटना स्थल पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही की गई और शव को पोस्टमार्डम के लिए सारंगढ़ भेज दिया गया । मनीषा को थाली में भोजन परोसा गया था वह वैसे ही पड़ी थी ।अपने बिस्तर के ऊपर उसकी लाश लटक रही थी । पुलिस से जानकारी के अनुसार आत्मा हत्या की कोई कारण सामने नहीं आयी । इस घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है पुरी घटना की जांच में कोसीर पुलिस जुट गई है आत्मा हत्या किस कारण से हुई पुलिस जांच में जुटी है। उनके परिवार वालों ने पुलिस कथन में कहा कि वह क्यों आत्म हत्या कर ली यह बात समझ नहीं आ रहा । आत्मा हत्या का कारण अज्ञात है ।
क्या कहते हैं कोसीर थाना प्रभारी …
उसके भाई के सूचना पर सुबह घटना स्थल पहुंचकर
पुलिस के दुवारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही की गई है। मर्ग जांच चल रही आत्म हत्या का क्या कारण हैं जांच के बाद पता चलेगी पोस्टमार्डम के लिए शव को सारंगढ़ भेज दिया गया कारण अज्ञात है ।
विजय पैकरा
कोसीर थाना प्रभारी