सारंगढ़ मे बच्चों के लिए समर क्लासेस प्रारंभ

सारंगढ़ में बच्चों के लिए समर क्लासेस का शुभारंभ
पब्लिक स्पीकिंग, डांस, गिटार की कक्षाएं शुरू

सारंगढ़ न्युज
इन दिनों प्रत्येक पालकों के साथ एक समस्या सामान्य रहता है कि आखिर परीक्षाओं के बाद अपने बच्चों को क्या एक्स्ट्रा एक्टीविटी के नाम पर कौन सा कोर्स करवाएं जिससे कि उनका गर्मी महीना बेकार ना जाए तथा साथ ही साथ कुछ ऐसी चीजें भी बच्चे सीखें जो उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक रहें। वर्तमान समय में इन सबके अलावा एक बडी समस्या पालकों के मन में इस बात को लेकर भी होती है कि आजकल के बच्चे अपना अधिकांश समय मोबाईल में बिताते हैं ऐसे में आने वाला समय बेहद चिंतनीय नजर आता है। परीक्षाओं के बाद विद्वार्थियों के पास बहुत समय शेष रहता है ऐसे में वह अपना ज्यादातर समय मोबाईल में ही बिताते हैैैं। ऐसे में सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 4 पार्षद मयूरेश केशरवानी द्वारा समर वेकेशन के लिहाज से अंचल में पहली बार मोना प्लेटफार्म का शुभारंभ किया गया है जिसमें समर कोर्स के रूप में बहुत से विषयों की कक्षाएं न्युनतम शुल्क में संचालित की जा रही हैं वहीं समर कोर्स के अलावा भी पुरे साल भर कोर्सेस करवाए जाएंगे। जिसमें मुख्य तौर पर नृत्य की कक्षाएं, संगीत की कक्षाएं, स्पोटर्स क्लासेस, आर्ट एण्ड क्राफट की कक्षाएं, मेहंदी, कराटे क्लासेस, स्पोकन इंग्लिश, डिफेंस एण्ड बैंकींग नोलेज, पब्लिक स्पीकींग कोर्स, क्रिकेट, फुटबॉल, व्हालीबॉल, गिटार क्लास, केक मेकिंग, फैशन डिजाइनिंग, पॉटरी आर्ट क्लासेस, रेजिन आर्ट क्लासेस, ब्युटी पार्लर कोर्स, सिलाई जैसे कोर्स करवाये जा रहे हैं। वहीं आने दिनों में प्ले स्कुल फॉर किड्स, क्लास 1 से 12 तक सभी विषयों पर काचिंग सुविधाओं का सेंटर शुरू किया गया है जिसमें कम से कम शुल्क में दो दर्जन से अधिक कोर्स करवाये जा सकते हैं। इसके अलावा मोना प्लेटफार्म के द्वारा आने वाले दिनों में जुम्बा क्लासेस भी लगवाए जाने हैं। इसी क्रम में पब्लिक स्पीकिंग कोर्स की भी शुरूआत की गई है, मोना प्लेटफार्म में पब्लिक स्पीकिंग कोर्स की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। देखा जाए तो आज के तारिख में पब्लिक स्पीकिंग एक बडी आवश्यकता बनते जा रही है। विद्वार्थी चाहे पढाई में कितना भी तेज क्यों ना हो यदि उसका वे ऑफ प्रेसेंटेशन कमजोर है तो उसकी डिग्रीयॉं धरी की धरी रह जाती है। पढाई पुरी करने के बाद छात्र-छात्रा कहीं बीमा, इंजीनियरिंग, डॉक्टर, दुकानदार आदि अनगिनत क्षेत्रों में कार्य करते हैं लेकिन सभी बातें होने के बाद भी विषयों के प्रति प्रस्तुतीकरण के कमी होने के कारण वह असफल हो जाते हैं। पब्लिक स्पीकिंग कोर्स महज 15 दिनों का कोर्स है जो मोना प्लेटफार्म में प्रारंभिक 3 बैच तक निशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसका रजिस्ट्रेशन जारी है। पब्लिक स्पीकिंग कोर्स करने के लिए विद्यार्थी को 7987698600 में अपना बॉयोडाटा विवरण व्हाट्सप कर अपना सीट कन्फर्म करना होता है। इस कोर्स में 10 वीं से कॉलेज स्तर के विद्वार्थी हिस्सा ले सकते हैं। किसी भी विद्वार्थी के जीवन का सबसे महत्त्वपुर्ण अंग के रूप में पब्लिक स्पीकिंग आता है। सारंगढ़ अंचल में इस प्रकार के कोर्स होने से निश्चित तौर पर अंचल में विद्वार्थियों को लाभ प्राप्त होगा। डांस और गिटार की
कक्षाएं भी लगातार जारी हैं। प्रारंभ के तीन दिनों तक डेमो क्लास के बाद डांस और गिटार की कक्षाएं मोना प्लेटफार्म में लग रही हैं। डांस क्लास को गोल्डी सर ले रहे हैं तो वहीं गिटार क्लास विद्या सर के द्वारा लिया जा रहा है। इसके अलावा मोना प्लेटफार्म किसी भी प्रोफेशनल क्षेत्र में पारंगत, निशुल्क सेवा देने वाले प्रशिक्षकों के लिए भी सेवाकार्य प्रारंभ कर रही है। किसी क्षेत्र में पारंगत शिक्षक अथवा प्रशिक्षक यदि निशुल्क सेवा देना चाहेंगे तो कमजोर व जरूरतमंद वर्ग को निशुल्क सुविधा मिल सकेगी। बहरहाल लगभग 24 से 30 प्रकार के कोर्स के साथ सारंगढ़ में यह प्लेटफार्म अपने आप में अनोखा मंच है जिसका लाभ अंचल के विद्वार्थियों को मिलने लगा है। उक्त जानकारी सारंगढ वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद व संचालक मयूरेश केशरवानी के द्वारा प्रदान की गई.

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 863