बचपन प्ले स्कुल मे वार्षिक उत्सव संपन्न

बचपन प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव l
बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति ने जीता सभी का दिल l
माननीय सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगडे जी रही मुख्य अतिथि l
अति विशिष्ट अतिथि में माननीय श्री पुरुषोत्तम साहू जी सदस्य गौ सेवा आयोग, माननीय श्री अरुण मालाकार जी अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कामिटी, माननीय श्री संजय दुबे जी उपाध्यक्ष ज़िला कोंग्रेस कमिटी तथा अध्यक्ष जन भागीदारी समिति सारंगढ़, माननीय गणपत जांगडे जी उपाध्यक्ष जनपत पंचायत सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि में माननीय महेंद्र गुप्ता जी युवा कांग्रिस अध्यक्ष, माननीय शर्मा जी ब्लॉक कांग्रिस कोमिटी, माननीय गोल्डी लहरे जी, माननीय चिंटू स्वर्णकार जी, ड़ा दिनदयाल साहू जी, डॉक्टर दीपक शर्मा जी उपस्थित रहे l
तथा अन्य अतिथियों में सभी बच्चों के पालक उपस्थित रहे l
कार्यक्रम की शुरवात शिक्षा कि देवी सरस्वती माँ की पूजा कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l
बचपन स्कूल के प्रिन्सिपल ड़ा निधु साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत पुश्प माला से किया l
तत्पशचात स्कूल के टीचरों के द्वारा सरस्वती वंदना किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगडे ने बचपन प्ले स्कूल की तारीफ़ करते हुए कहा कि बचपन स्कूल सभी बच्चों के भविष्य गढ़ने का काम कर रही है तथा उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी l
कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया l
कार्यक्रम में सभी बच्चों को ट्रोफ़ी मेडल और सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया गया l
अंत में स्कूल के प्रिन्सिपल ड़ा निधु साहू ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया l

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858