नगर के वार्ड क्रमांक 9 सदर बाजार स्थित नटवर अग्रवाल की दुकान में रात्रि 8:बजे भीषण आग लग गई जिसमें दुकान समेत पूरा घर लगभग स्वाहा हो गया आग इतनी भीषण थी की रात्रि के 12:00 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका आग को बुझाने के लिए 5 दमकल गाड़ियां लगी हुई थी बावजूद इसके 4 घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका समाचार लिखते तक दमकल की गाड़ियों द्वारा आपको काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है ।
मौके पर पहुंचे सारंगढ़ के एसपी कलेक्टर सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही सारंगढ़ के एसपी कलेक्टर सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए और आग बुझाने के तमाम इंतजाम किए गए जिसमें सारंगढ की दमकल गाड़ी सहित रायगढ़, पुसौर ,भंडार ,सरायपाली की लगभग आधे दर्जन दमकल की गाड़ियां आपको बुझाने में जुट गई।
सारंगढ विधायक मिलीपीडि़त परिवार से
सूचना मिलते ही सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया ।
दो ब्यक्तियों को निकाला गया सुरक्षित
सदर रोड स्थित इस दुकान में दुकान के साथ-साथ व्यापारी का परिवार भी यही रहता था नीचे दुकान था और ऊपर में पूरा परिवार रहता था आग लगने के दौरान दो व्यक्ति आग लगने के ऊपर में रह गए निकल नहीं पाए जिनको नगर के चार युवक मोनू थवाईत,जय बानी, ओंकार केसरवानी, एवं एडवोकेट प्रकाश चौधरी द्वारा खतरे का परवाह नहीं करते हुए दो व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आग मे झूलसा दुकानदार
आग लगने के दौरान दुकानदार नटवर अग्रवाल आ ग से झुलस गया जिसे आनन-फानन में सारंगढ़ अस्पताल भेजा गया जहां से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें रायगढ़ रिफर कर दिया गया