सूअर का अवैध शिकार करने वाले गिरफ्तार

सूअर का को मारकर अवैध परिवहन करते दो युवक गिरफ्तार
सारंगढ़/आज रविवार को वन विभाग गोमड अभ्यारण की टीम द्वारा जंगली सूअर को मारकर अवैध परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया जिसमें आरोपी अजय सारथी पिता निवासी घोरपाली जिला महासमुंद वही दूसरा शिव प्रसाद यादव पिता परमानंद निवासी छूईपाली थाना सिंघोड़ा को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त दोनों आरोपी ने वन विभाग को बताया कि मुख्य आरोपी सोनसाय यादव पिता जगदीश बिरसिहंडीह थाना सारंगढ़ का निवासी है तथा यह दोनों अपने ससुराल बिरसिहडीह आए थे जहां से वह उक्त सूअर को ले जा रहे थे और गश्त कर रहे वन विभाग की टीम के चपेट में आ गए बदहाल वन विभाग द्वारा जप्त सूअर का पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्यवाही की गई वहीं मुख्य शिकारी को फरार हो गया जिसकी खोज में वन विभाग की टीम लग गई है उच्च अधिकारी के निर्देश में रेंजर राजू सिदार व टीम द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 857