पंडित लोचन प्रसाद शासकीय महाविद्यालय सारंगढ़ के राष्ट्रीयसेवायोजना का सात दिवसीय शिविर ग्राम जशपुर में शामिल हुए श्री राधाकृष्णा हॉस्पिटल की टीम l
ड़ा दिनदयाल साहू ने बच्चों को स्वच्छता तथा स्वास्थ्य का महत्व बताया l
ड़ा साहब ने बच्चों को बताया कि मानसिक हेल्थ क्या होता है और इसे कैसे ठीक किया जाता है l
शिविर में उपस्थित बच्चों को दुर्घटना जन्य व्यक्ति की कैसे मदद की जाति है बताया गया l
हॉस्पिटल स्टाफ़ जितेंद्र सिदार तथा अन्य स्टाफ़ ने बच्चों को पर्सनल हाइजीन के बारे में भी ट्रेनिंग दी l
तथा उपस्थित सभी बच्चों को मेडिकल हैंड वॉशिंग का ट्रेनिंग दिया गया तथा उससे सम्बंधित पोंप्लेट भी बाटा गया l
उक्त अवसर पर डॉक्टर दीनदयाल साहू जी राधा कृष्णा हॉस्पिटल सारंगढ़, श्री पटेल जी कार्यक्रम अधिकारी,हेमलाल लाल देवांगन जी श्री राधा कृष्णा हॉस्पिटल स्टाफ़ , विष्णुप्रिया साहू तथा जितेंद्र सिदार Srk स्टाफ़, श्री सहस राम साहू उपस्थित थे l
सभी ने छात्र छात्राओं को शिविर का महत्व बताते हुए अलग-अलग विषयों पर अपना वक्तव्य रखे ,साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।