जशपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर संपन्न

पंडित लोचन प्रसाद शासकीय महाविद्यालय सारंगढ़ के राष्ट्रीयसेवायोजना का सात दिवसीय शिविर ग्राम जशपुर में शामिल हुए श्री राधाकृष्णा हॉस्पिटल की टीम l
ड़ा दिनदयाल साहू ने बच्चों को स्वच्छता तथा स्वास्थ्य का महत्व बताया l
ड़ा साहब ने बच्चों को बताया कि मानसिक हेल्थ क्या होता है और इसे कैसे ठीक किया जाता है l
शिविर में उपस्थित बच्चों को दुर्घटना जन्य व्यक्ति की कैसे मदद की जाति है बताया गया l
हॉस्पिटल स्टाफ़ जितेंद्र सिदार तथा अन्य स्टाफ़ ने बच्चों को पर्सनल हाइजीन के बारे में भी ट्रेनिंग दी l
तथा उपस्थित सभी बच्चों को मेडिकल हैंड वॉशिंग का ट्रेनिंग दिया गया तथा उससे सम्बंधित पोंप्लेट भी बाटा गया l
उक्त अवसर पर डॉक्टर दीनदयाल साहू जी राधा कृष्णा हॉस्पिटल सारंगढ़, श्री पटेल जी कार्यक्रम अधिकारी,हेमलाल लाल देवांगन जी श्री राधा कृष्णा हॉस्पिटल स्टाफ़ , विष्णुप्रिया साहू तथा जितेंद्र सिदार Srk स्टाफ़, श्री सहस राम साहू उपस्थित थे l
सभी ने छात्र छात्राओं को शिविर का महत्व बताते हुए अलग-अलग विषयों पर अपना वक्तव्य रखे ,साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858