सारंगढ़-बिलाईगढ़, 10 दिसम्बर 2022/ नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ..आर.निराला के अध्यक्षता में डॉ.एस.के.खूंटे (जिला नोडल अधिकारी),डॉ.आर.एल.सिदार(बी एमओ सारंगढ),जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री एन.एल इजारदार, सुश्री योजनागंधा(स्टाफ नर्स),श्री मनीष राज रत्नाकर(फार्मासिस्ट एवं जिला स्टोर कीपर) की टीम के द्वारा जिले के समस्त कायाकल्प योजना के तहत प्रतिभागी स्वास्थ्य केंद्रों का अंतिम मूल्यांकन किया जा रहा है। इस योजना में बरमकेला ब्लॉक के बोंदा, लेंधरा (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) बड़े नवापारा, देवगांव, पीहरा, कर्राकोट एवं नदीगांव (उप स्वास्थ्य केंद्र) विकासखंड बिलाईगढ़ के भटगांव व
गोपालपुर(प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) जबकि सारंगढ़ विकासखंड के कनकबीरा, गोडम, भेड़वन, हिर्री (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र),लेंधरा, सालर, उलखर और जशपुर (उप स्वास्थ्य केंद्र) अंतिम राउंड में जगह बनाने में सफलता हासिल की। 09 दिसंबर 2022 को ब्लॉक बरमकेला एवं 10 दिसंबर 2022 को ब्लॉक सारंगढ़ के प्रतिभागी स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्यांकन किया गया। जबकि बिलाईगढ़ के प्रतिभागी स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्यांकन 13 दिसंबर 2022 को किया जाना प्रस्तावित है। कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन व संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं में सुधार व बढ़ावा देना है। इस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को प्रोत्साहित करने की शुरुआत 2015 में जिला स्तर के अस्पतालों को पुरस्कृत करने के साथ हुई थी। इसका विस्तार 2016 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर किया गया जबकि 2021 से यह योजना उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भी संचालित है। वर्ष 2021 में रायगढ़ जिला में रहते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर कनकबीरा एवं उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर हरदी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो चुका है जबकि और कई स्वास्थ्य केंद्रों को सांत्वना पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं जो जिलेवासियों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में गौरव की बात है।