सारंगढ बिलाईगढ़ जिला बने तीन माह बीत गए हैं सारंगढ अस्पताल मे जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी भी पदभार ले चुके हैं मगर विडम्बना है कि रायगढ़ जिले का बोर्ड आज भी नही हटा है।जिला जिस दिन से अस्तित्व मे आया तब से जिला प्रशासन का सख्त निर्देश था कि तत्काल रायगढ़ जिले का बोर्ड हटाकर सारंगढ बिलाईगढ़ जिला अंकित करें मगर लगता है इस निर्देश का सारंगढ स्वास्थ्य विभाग को कोई असर नही है।