दो दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का हुआ आगाज, 800 से अधिक प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा
पहले दिन जनप्रतिनिधियों व अधिकारियोंं ने रस्साकसी में हिस्सा लेकर खिलाडिय़ों का किया उत्साहवर्धन
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 नवम्बर 2022/ आज सारंगढ़ के खेलभाठा मैदान में जिला स्तरीय दो दिवसीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का आगाज हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक श्री चंद्रदेव राय उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सारंगढ़ मंजू
मालाकार, जनपद पंचायत अध्यक्ष बरमकेला तारा तरूण शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष बिलाईगढ़ भूमिका कत्थाकार, नगर पालिका अध्यक्ष सारंगढ़ सोनी अजय बंजारे, पुरूषोत्तम साहू, शरद यादव, श्री अरूण मालाकार, कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम सारंगढ़ श्रीमती मोनिका वर्मा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक श्री चंद्रदेव राय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों के माध्यम से हर वर्ग को राज्य की पारंपरिक खेलों से जोडऩे का प्रयास कर रही है, इससे पहले देश में कभी भी स्थानीय खेलों का इतने बड़े स्तर पर आयोजन नहीं हुआ है। उन्होंने जिले के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमें तंदुरूस्त रखता है, खेलों से हमारा मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है, उन्होंने गेड़ी और फुगड़ी जैसे खेलों का महत्व गिनाते हुए बताया कि ये आसान खेल नहीं हैं, इन खेलों में शरीर की पूरी मेहनत लगती है, माटी से जुड़ा व्यक्ति ही इन खेलों को खेल सकता है। उन्होंने छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा, सबले बढिय़ा सारंगढिय़ा वाक्य का स्मरण कराते हुए कहा कि सारंगढिय़ा सबले बढिय़ा वाक्य तभी सार्थक होगा जब राज्य स्तर पर सारंगढ़ के खिलाड़ी विजयी होंगे। आगे उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जो भी खिलाड़ी चाहे वह एकल खेल हो या दलीय खेल हो, उसमें अगर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं तो वे और विधायक सारंगढ़ उस खिलाड़ी को अपनी ओर से बीस-बीस हजार रूपये का पुरूस्कार देंगे।
विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभी हमारा नया-नया जिला बना है, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करिए। इस मौके पर संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव ने फीता काटकर खेलों का शुभारम्भ किया इसके पश्चात् विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े सहित कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी और अन्य जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों ने रस्साकसी खेल में हाथ आजमाया और खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।
कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने कहा कि महिलाओं, बच्चों और सभी नवयुवकों को इस ओलम्पिक में खेलते देखकर प्रसन्नता हो रही है, उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएँ देते हुए जानकारी दी कि 24 एवं 25 नवम्बर तक खेलभाठा मैदान में जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 14 विभिन्न वर्गों के लगभग 800 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि खेलों से हममें खेल भावना पैदा होती है, जिन लोगों के भीतर ये खेल भावना होती है वे जीवन की हर एक समस्या को बहुत आसानी से सुलझा लेते हैं। आज जिला स्तर के आयोजन के पहले दिन (0-18) आयु वर्ग महिला एवं पुरूष वर्ग के सभी खेल एवं 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष वर्ग के सभी खेलों का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। कल 18-40 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडिय़ों की प्रतियोगिता होगी। इस मौके पर सभी जनपद सीईओ, सीएमओ सहित खेल अधिकारी उपस्थित रहे।