छात्रा के सामने शराब पीने वाला शिक्षक सस्पेंड पत्थलगांव। पत्थल गांव का है यह मामला जहां जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने शराबी शिक्षकों के विरुद्ध सख्त हो गई हैं। नाबालिग छात्रा के सामने बैठ कर शराब पीने वाले शिक्षक का सोशल मीडिया पर विडियों वायरल होने पर पत्थलगांव के शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। रोगबहार गांव में आदर्श स्कूल में पदस्थ शिक्षक गौरीशंकर भगत का सोशल मीडिया में विडियों वायरल होने की घटना जिसमे स्कुल की कक्षा मे नाबालिग छात्रा को सामने बिठाकर शिक्षक शराब पीते नजर आ रहा है को गंभीरता से लिया इस मामले की तत्काल जांच कर शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से स्कूलों में शराब का सेवन कर नहीं आने के लिए सभी से शपथ पत्र भी भरवाऐ जा रहे हैं। इस शपथ पत्र का उलंघन करने पर पुलिस थाने में एफ आई आर की कार्यवाही निर्धारित की गई है।