सारंगढ़-एसडीएम मोनिका वर्मा नें किया स्थानान्तरण लंबे समय से एक ही स्थान पर जमें थे पटवारी, सारंगढ़, लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पटवारियों का स्थानान्तरण किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी मोनिका वर्मा ने सारंगढ़,बरमकेला,सरिया के 19 पटवारियों का स्थानान्तरण किया है। एसडीएम के द्वारा जारी आदेश के अनुसार पटवारी रोहित मिश्रा डूमरपाली से घोटाला छोटे,उमेश पटेल कोतरी से कुटेला ,संजीव कुमार त्रिपाठी सूखापाली कंडोला से सरिया कंडोला , ऋषि कुमार सिन्हा घोटाला छोटे से डूमरपाली , शिव कुमार देवांगन कोसीर पासीद से कोसीर सिंघनपुर, राकेश सिंह लिमगांव से मुड़वाभांठा बताऊपाली, अंजली पटेल खोरीगांव अमेरी से लीमगांव , मोहिनी पटेल देवगांव लोधिया से बुदेली
चांटीपाली ,परसराम पटेल बुदेली चांटीपाली से देवगांव लोधिया, रीना नायक बरमकेला से खोरीगांव अमेरी, प्रहलाद सिदार भीखमपुर पंचधार से पंचधार नदीगांव, चूड़ामड़ी पटेल बरपाली से रानीडीह , सहनीराम सिदार नदीगांव गोबरसिंघा से भीखमपुरा बरपाली ,शंकरलाल सिदार सरिया रानीडीह से सूखापाली गोबरसिंघा, छोटेलाल प्रभाकर सिंघनपुर से पासीद, गीता जांगड़े भेड़वन जशपुर से जशपुर, लोकनाथ पटेल कुटेला मल्दा से सालर मल्दा, कौशल साहू मुड़वाभांठा बटाऊपाली से गोड़िहारी कुधरी ,संतोष पटेल कुधरी सालर गोड़िहारी से कोतरी भेड़वन पदस्थ किये गये है।