सरकारी शराब दुकान को लूटने का असफल प्रयास

सरकारी शराब दुकानों पर लूटने की असफल प्रयास, अब तक नहीं मिला सुराग

सालहेओना

सरिया – बरमकेला मुख्य मार्ग पर स्थित देशी व विदेशी मदिरा दुकान बरमकेला पर बीती आधी रात को चार लोगों ने सुरक्षा गार्ड के दो कर्मचारियों को डरा धमकाकर कुछेक शराब के बोतल व सीसीटीवी के डीव्हीआर ले भागे। तीन लोग नकाबपोश में थे और एक का चेहरा खुला था। ऐसे में आरोपियों की खोजबीन दिनभर चलती रही लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बरमकेला पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर ली है।


मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की बीती रात एक बजे के आसपास देशी मदिरा दुकान बरमकेला के मेन गेट के पास बिना चेहरा ढका हुआ एक व्यक्ति आया और सुरक्षा गार्ड के कर्मचारी परमेश्वर राणा व‌ देवेन्द्र बैरागी से पेट्रोल के बारे में पूछने लगा। बातचीत के दौरान उक्त व्यक्ति चाकु दिखाकर सुरक्षा गार्ड के कमरे की ओर ले गया इतने में पीछे से तीन नकाबपोश भी आ धमके और सभी शराब दुकान की चाबी मांगी। लेकिन चाबी नहीं मिलते की स्थिति में दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर की लाकर को तोड़ने का प्रयास करते रहे। इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन की आवाज़ सुनकर चारों लुटेरे भाग खड़े हुए। चूंकि लाकर का ताला नहीं टूटा तो आरोपियों ने दोनों सुरक्षा गार्ड के मोबाइल व कुछ शराब की बोतले ले गए। हालांकि उनके मोबाइल को मेन रोड के किनारे फेंक दिया गया था।

मामले की जानकारी पुलिस व‌ आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई। सुबह होते तक पुलिस व आबकारी के अधिकारी पहुंचे और जांच की। बताया जा रहा है कि एक आरोपी का चेहरा खुला था जिसकी पहचान नहीं हो सकी हैं। वही मौके पर डाग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई थी । उसे भी कोई खास सफलता नहीं मिली है।

डीवीआर भी ले उड़े, बढी मुश्किलें

शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की सिस्टम की डीवीआर व मानिटर को भी आरोपियों ने ले भागे है। ताकि पुलिस को कोई सबूत न मिले। वही सिस्टम के न होने से चोरी गई शराब की बोतलों की संख्या पता लगाने में पेंचीदा हो रही है और आबकारी विभाग के उप निरीक्षक विकास पाल सांडे तड़के तीन बजे से शराब दुकान पर डटे रहे तथा भौतिक सत्यापन करने में पसीना छूट रहा था। कुछ भी बता पाने में परहेज़ करते रहे।

पुलिस अमला भी रहा परेशान

सरकारी शराब दुकानों पर इतनी बड़ी वारदात से पुलिस की पूरी अमला दिनभर परेशान रहा। एसपी राजेश कुकरेजा सुबह होते ही घटनास्थल पहुंचे थे और डाग स्क्वायड टीम के साथ आसपास की छानबीन की। इसके बाद एएसपी महेश्वर नायर भी आए । अपने स्तर से एक एक पहलुओं की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

” बीती रात को देशी व विदेशी मदिरा दुकान बरमकेला पर चार लोगों ने लूटपाट के नियत से आए थे । सुरक्षा कर्मियों को डरा धमकाकर कुछ शराब की बोतले व‌ सीसीटीवी के डीवीआर ले गए। आरोपियों की पहचान नहीं हो सका है।‌ उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। रुपेंद्र नारायण साय , थाना प्रभारी बरमकेला .

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858