सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला साहू संघ के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की नियुक्ति

आज नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सर्वसम्मति से निर्विरोध नियुक्त ज़िला अध्यक्ष श्री शिवचरण साहू द्वारा संगठन तथा समाज के हित में समाज के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया, इसमें व्यापारी प्रकोष्ठ, कर्मचारी महिला प्रकोष्ठ, कर्मचारी पुरुष प्रकोष्ठ एवं मुख्य बॉडी का गठन एवं विस्तार सभी सामाजिक पदाधिकारियों तथा समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया lविभिन्न वर्गों से पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष डाँ डी डी साहू,महिला कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती बृंदा साहू,ब्यापारी प्रकोष्ठ अरूण साहू पवनी बिलाईगढ़, विधि प्रकोष्ठ चितरंजन साहू सहित समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का चयन किया गया।

उन्होंने कहा कि समाज में सुगमता से न्याय हो सर्व समाज का सांस्कृतिक साहित्यिक नैतिकता का विस्तार हो, आर्थिक विकास हो, शिक्षा तथा व्यापार  में वृद्धि हो इसी भावना से समाज हित मेन कार्य करने की अपील सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से कि तथा सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी l

साथ ही उन्होंने समाज के लोगों से आवाहन किया कि जिले में जितने भी संपन्न साहू परिवार हैं उनका जिला स्तर पर नगरों क़स्बों में एक मकान / दुकान हो ऐसा प्रयास निश्चित रूप से करना चाहिए ताकि हमारा समाज भी विकाश की मुख्य धारा से जुड़ सके और समाज का चौमुखी विकास के द्वार खुल सके l

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जन सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसकी सूचना समय समय पर पृथक से दी जाएगी 

समाज में किसी भी व्यक्ति परिवार को किसी भी प्रकार की सलाह और सहायता के लिए हमारी टीम सदैव तत्पर रहेगी और जन सहयोग से उसे पूरी की जायेगी।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858