रायगढ़, 17 नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के दिशा-निर्देशन व सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय पुरूष नसबंदी (बिना चीरा टांका) पखवाड़ा का आयोजन 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2022 तक मनाया जाएगा। परिवार नियोजन भारत सरकार की नीतिगत अनिवार्यता है। परिवार नियोजन में पुरूष की भागीदारी को बढ़ावा देने और नसबंदी तरीको व उपयोग को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासो के क्रम को बढ़ाते हुए हर साल पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं पर ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण और सुनिश्चित पुरूष परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिले के समस्त पात्र हितग्राही जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना पूर्व पंजीयन कराकर पखवाड़े को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 2022 का आयोजन दो भागो में बांटा गया है। इनमें मोबालाइजेशन फेस-21 से 27 नवम्बर 2022 तक पंजीयन तिथि तथा सर्विस डिलवरी फेस-28 नववम्बर से 04 दिसम्बर 2022 तक आपरेशन सुविधाएं।