पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री राजेश कुकरेजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश नाग सारंगढ़ बिलाईगढ के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय सारंगढ के मार्ग दर्शन में नशा के अवैध करोबार रोकथाम के तारतम्य में थाना बरमकेला में आज दिनांक 13.11.2022 को जुर्म जरायम पतासाजी ग्राम भ्रमण दौरान मुखबीर सूचना पर ग्राम चनामुड़ा में आरोपी टीकाराम यादव पिता पंचराम यादव उम्र 33 वर्ष निवासी चनामुड़ा थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ0ग0) के कब्जे से दो प्लास्टिक जरीकेन में कुल जुमला 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 3000 /- रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 376/2022 धारा 34 (2) 59क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना बरमकेला के निरीक्षक थाना प्रभारी रूपेन्द्र नारायण साय, प्र0आर0 770 सोनसाय यादव, आरक्षक 962, 966, 821, म0आर0 471 का सराहनीय भूमिका रही