हत्या के आरोपी को चंद घंटों मे किया गिरफ्तार

▪️ थाना कोतवाली सारंगढ़ की कार्यवाही
▪️ हत्या के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार भेजा जेल

विवरण : घटना का विवरण इस प्रकार है कि ग्राम सरायपाली रापागुल्ला निवासी सुशील चौहान मैं थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि जगजीवन भारती और उसका छोटा भाई भोज राम भारती दोनों 5- 11- 2022 के सुबह 8:00 बजे शराब पीकर लड़ाई झगड़ा मारपीट हुए थे l इसी बात को लेकर शाम को 4:00 बजे फिर दोनों भाई के बीच में लड़ाई हो गई जिसमें दोनों भाई एक दूसरे को लाठी डंडा से मारपीट किए हैं l दोनों भाई शराब वह मुनक्का गोली का सेवन किए हुए थे l झगड़े के बाद बड़ा भाई जगजीवन भारती सोने चला गया जिसे रात्रि करीब 7:00 बजे घरवाले खाना खाने के लिए उठाए परंतु जगजीवन नहीं उठा l जगजीवन की मृत्यु सोते सोते ही हो गई सूचना पर पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर लिया और घटना संदेहास्पद होने से तत्काल छोटे भाई भोजराम भारती को हिरासत में ले लिया l मृतक जगजीवन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण मृतक के सीने में आई चोट के कारण फेफड़े का फट जाना बताया तथा मृत्यु की प्रकृति को “होमीसाइडल” होना बताया, जिस पर से थाना सारंगढ़ थाना कोतवाली सारंगढ़ मैं आरोपी भोजराम भारती के विरुद्ध धारा 302 भादवी का अपराध दर्ज कर लिया गया और आरोपी से मारपीट में प्रयुक्त डंडे को जप्त कर लिया गया पूरी कार्यवाही पश्चात आरोपी भोजराम भारती पिता महेत्तर भारती उम्र 34 वर्ष निवासी सरायपाली रापागुल्ला को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है l
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सारंगढ़ विजय चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक पूरी, प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, प्रधान आरक्षक अमर चंद्रा , आरक्षक सुशील यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही l

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858