ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का घूस लेते विडिओ हुआ वायरल

सारंगढ।

 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का घूस लेते ,वीडियो वायरल।

सारंगढ़/ छत्तीसगढ़ के सारंगढ-बिलाईगढ़ नव जिला बनते ही रिश्वतखोरो की बाढ़ सी आने लगी है, यह मामला जिले के कृषि विभाग से जुड़ी है। जहां सारंगढ कृषि विभाग में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कौशल प्रसाद महेश का एक वीडियो वायरल हुआ है,जिसमे ग्रामीण कृषि अधिकारी को रुपये देते हुए किसान ने वीडियो बना लिया।दरअसल, RAEO कौशल प्रसाद महेश हितग्राही से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हितग्राहीयो की स्थिति इनएक्टिव हो गया था जिसे एक्टिव करने के लिए रकम की मांग कर रुपये ले रहे थे ,उसी बीच एक हितग्राही ने चुपके से रकम लेते वीडियो बना लिया ।

वीडियो में दिख रहा है कि किसान 200 सौ रुपये नोट की एक बंडल देते है ,जिसमे 200 सौ रुपये की एक नोट को निकाल कर ग्रामीण कृषि अधिकारी किसी से चिल्हर मांगते दिख रहे है। यह सारा वीडियो हितग्राहि की कैमरे में कैद हो गया। वही बता दे कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कौशल प्रसाद महेश वर्तमान में सारंगढ कृषि विभाग में पदस्थ है और रिस्वत लेते वीडियो की घटना उनकी घर के एक कमरे में कार्यलय नुमा कक्ष में घटी है। देखे आखिर कैसे ले रहा है रिश्वत

मैं अभी छुट्टी में हूं इस संबंध में मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं है 

अनुविभागीय कृषि अधिकारी एस एस पैकरा सारंगढ़

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858