शराब कोंचियों पर केड़ार पुलिस थाने की कार्यवाही

● *थाना केडार पुलिस द्वारा ग्राम बरभाठा में रेड कार्यवाही कर 01 वयक्ति को गिरफ्तार किया गया *
● *आरोपीयो के कब्जे से 13 लीटर 680 कच्ची महुआ शराब एवं 04 बीयर 02 लीटर 600 एम एल जुमला 16 लीटर 280एम एल को जप्त किया गया *

पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के आदेशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ (पुलिस) के निर्देशन पर, अवैध जुआ सट्टा शराब रेट कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में दिनांक 31. 10. 2022 को ग्राम भ्रमण एवं अवैध शराब रेट कार्यवाही पर देहात रवाना हुआ था दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरभाठा में आरोपी रामकुमार जोल्हे पिता देशराम उम्र 46 वर्ष सकिन परसापाली थाना सिघोडा जिला महासमुन्द से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं बीयर बिक्री करते पकड़े जाने पर से आरोपि के विरुद्ध अपराध धारा 34(2), 59 (क)आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक झामलाल मार्को, आर 328 धनसाय कुर्रे, 760 कुशल सिदार, 658 उत्तरा सिदार, महिला आर. 795 आरती गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 863