● थाना सरसीवा पुलिस द्वारा ग्राम बालपुर में रेड कार्यवाही कर 03 शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तार
● आरोपीयो के कब्जे से 10लीटर,8लीटर, 6लीटर,कुल जुमला 24 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के आदेशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ (पुलिस) के निर्देशन पर, अवैध जुआ सट्टा शराब रेट कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में दिनांक 30 ,10, 2022 को ग्राम भ्रमण एवं अवैध शराब रेट कार्यवाही पर देहात रवाना हुआ था दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम बालपुर में आरोपी मनोज लहरें,इतवारा बाई नारंग, सुकबाई नवरत्न ग्राम बालपुर, से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पकड़े जाने पर से आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपीयान (1) मनोज लहरें पिता पंचराम लहरें उम्र 37 वर्ष ग्राम बालपुर (2) इतवारा बाई पति दशरथ नारंग उम्र 30 वर्ष ग्राम बालपुर (3) सुक बाई नवरत्न पति पूरनलाल ग्राम बालपुर थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से 24 लीटर हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्र. 423/22 ,424/22,425/22 धारा 34(2 ) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह व प्रधान आरक्षक 149 फागू लाल निराला आरक्षक 459, 1026, 521, 776 महिला आरक्षण 1015 व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।