क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले मे केड़ार की हुई जीत

?अनिका बिनोद भारद्वाज के हाथों पुरुस्कार वितरण?

सारंगढ़–ग्राम केडार में क्रिकेट फायनल मुकाबले में नाचनपाली मध्य केडारके बीच मैच हुआ और रोमांचक मुकाबले में जीत केडारकी हुई क्रिकेट फायनल मुकाबले में मुख्य अतिथि सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज रही जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कमाना कि साथ में मंच पर मंचासीन रहे छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू, जेल संदर्शक राकेश पटेल, थाना प्रभारी झामलाल मार्को, लखन पटेल, जिला साहू संघ युवा वर्ग अध्यक्ष रामगोपाल साहू, सरपंच प्रतिनिधि कुशल साहू,लोचन साहू, जनक साहू, रोहित साहू, दिलीप, दीपक, दूधनाथ, डमरू एवं सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858