▪️ *विशेष अभियान के तहत सारंगढ़ – बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर की गयी कार्यवाही *
▪️ *थाना सरिया, भटगाँव एवं सरसीवा के द्वारा आबकारी ऐक्ट के तहत की गयी कार्यवाही *
▪️ 3 प्रकरणो में 3 आरोपियों के क़ब्ज़े से कुल 42 लीटर महुआ शराब, 1 मोटर साइकल क़ीमती 12800/- रुपये किए गए जप्त ।
पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ – बिलाईगढ़ श्री राजेश कुकरेजा एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किए जाने के परिपालन मे दिनांक 29.10.2022 को थाना सरिया, भटगाँव एवं सरसीवा के द्वारा आबकारी ऐक्ट की कार्यवाही की गयी।
इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना बिलाईगढ़ में आरोपी सुरेश टंडन पता भगोड़ीहा टंडन 40 वर्ष साकिन गोरबा थाना बिलाईगढ़ के क़ब्ज़े से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब व 1 मोटर साइकल क़ीमती 5600/- रुपए जप्त किया गया । इसी तरह थाना सरसीवा में आरोपी दिनेश कुमार सिदार पिता जयसिंह सिदार 18 वर्ष साकिन धरजरा थाना सरसींवा के क़ब्ज़े से 10 लीटर महुआ शराब क़ीमती 2000/- रुपए एवं थाना सरिया में आरोपी राम कुमार निषाद पिता पुरन प्रसाद निषाद 57 वर्ष साकिन कोतरा थाना सरिया के क़ब्ज़े से 26 लीटर महुआ शराब क़ीमती 5200/- रुपए जप्त कर आबकारी ऐक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गयी।
इस विशेष अभियान के तहत ज़िले में 3 प्रकरणो में कुल 3 आरोपियों के क़ब्ज़े से 42 लीटर महुआ शराब, 1 मोटर साइकल क़ीमती 12800/- रुपये किए गए जप्त कर आबकारी ऐक्ट की कार्यवाही उपरांत आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।सारंगढ़ – बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा समय समय पर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।