फरार आरोपी को पखड़ने मे सारंगढ़ पुलिस को मिली सफलता

पुलिस के गिरिफ्त मे आरोपी


? थाना कोतवाली सारंगढ़ की कार्यवाही
? 307,436 आईपीसी के फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता
? घटना के बाद से आरोपी लगातार छुपता फिर रहा था
? खैरागढ़ से हुई आरोपी की गिरफ्तारी सारंगढ़ –घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28/9/2022 को प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पति ने पत्नी व बच्चों समेत घर में सो रहे परिवार को जान से मारने की नियत से पेट्रोल डालकर आग लगा दी l प्राथीया ने किसी तरह अपनी व बच्चों की जान बचाईl प्राथीया की रिपोर्ट पर आरोपी नरेंद्र जोगेश्वर पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बढ़ई टोला खैरागढ़ के विरुद्ध 436 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पता तलाश शुरू की गईl आरोपी घटना के बाद से ही लगातार लूकता छिपता फिर रहा थाl मामले की गंभीरता को देखते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा द्वारा मामले में शीघ्र गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिए गए जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी द्वारा टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश शुरू कर दी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपी ग्राम बढ़ई टोला थाना खेरागढ़ में छिपा हुआ है सूचना पर तत्काल टीम को खैरागढ़ रवाना किया गया जहां आरोपी को ग्राम बढ़ई टोला से हिरासत में लेकर सारंगढ़ लाया गया l पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया l संकलित साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धारा 307 आईपीसी जोड़ी गई l आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया हैl उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली विजय चौधरी ,प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, आरक्षक कन्हैया खूंटे की सराहनीय भूमिका रही l

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858