राज्योत्सव के अवसर पर राज्य सरकार ने ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश भर के का ग्रेड पे बढ़ा दिया है। अब प्रदेश के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को भी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की तरह 2800 का ग्रेड पे मिलेगा। जानकारी के मुताबिक जब से इस पद का सृजन हुआ था, तब और का ग्रेड पे 2400 ही था, लेकिन इसी बीच 2016 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का ग्रेड 2400 से बढ़ाकर 2800 कर दिया। इस फैसले के बाद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी के बीच वेतन का अंतर करीब 6500 रूपये का बढ़ गय।