सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक पात्र आवेदकों से 7 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़, 20 अक्टूबर 2022/ राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 50 अभ्यर्थी (एसटी 50 प्रतिशत, एससी 30 प्रतिशत एवं ओबीसी 20 प्रतिशत जिसमें प्रत्येक वर्ग में 33 प्रतिशत महिलाओं के आरक्षित) जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल परीक्षा की तैयारी नई दिल्ली में करना चाहते है ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदक 7 नवम्बर 2022 शाम 5 बजे तक वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.gov.in आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग के वेबसाईट पर अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है।