छोटे पर्दे की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. एक्ट्रेस की सुसाइड की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है.
इंदौर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वह मूलतः महिदपुर उज्जैन के रहने वाली थी और अपने ऊंचे ख्वाबों और एक्ट्रेस बनने के शौक के चलते मुंबई चली गई. मुंबई में विभिन्न तरह के सीरियल करने के साथ ही बिग बॉस में भी पार्टिसिपेट किया था. उसके बाद वह जयपुर चली गई और जयपुर में रहने के बाद पिछले 1 साल से इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में रह रही थी.
वहीं मृतका वैशाली ठक्कर के साथ उसका छोटा भाई और पिता भी रहते थे . जहां पिता का खुद का व्यवसाय बताया जा रहा है. तो वही छोटा भाई भी किसी व्यवसाय से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है और जब आज सुबह एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो पिता ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी. इसके बाद पिता ने पूरे मामले की सूचना तेजाजी नगर पुलिस को दी. वही तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका की बॉडी को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया.