गौठानों मे गायों को लिए भाजपा ने सौंपा ग्यापन

गौठानों में गायों के लिए भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

सारंगढ न्यूज़.
सारंगढ़।दिनांक 29 सितम्बर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गायों को गौठानों में स्थाई रूप से रखने के लिए संयुक्त कलेक्टर स्निग्धा तिवारी को कलेक्टर सारंगढ के नाम से ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि विगत लंबे समय से आवारा मवेशियों के कारण प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमे आम जन जहां दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं वहीं मवेशियों को भी रोजाना चोट लग रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अंचल में नवनिर्मित कुल 101 गौठानों में गायों को स्थायी रूप से रखने हेतु पहल की गई। ज्ञापन देने वालों से भाजयुमो की सक्रिय टीम उपस्थित रही जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे, वार्ड क्रमांक 4 से पार्षद मयूरेश केशरवानी, विन्शु शर्मा, जीतू जोल्हे, डोरी लाल चंद्रा, दिलीप साहू, मयंक स्वर्णकार, शुभम ठाकुर, राहुल केशरवानी एवम अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858