श्रम विभाग द्वारा निर्माणी मजदूरों व असंगठित कर्मकारों का हो रहा निःशुल्क पंजीयन


रायगढ़, 28 सितम्बर 2022/ श्रम विभाग अंतर्गत छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत निर्माणी मजदूरों का एवं असंगठित कर्मकार मंडल के अंतर्गत असंगठित कर्मकारों का पंजीयन किया जाता है। छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत 73977 मजदूरों का पंजीयन हुआ है एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत 79973 मजदूरों का पंजीयन हुआ हैं। विभाग के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन नि:शुल्क हैं एवं किसी भी सीएससी सेंटर अथवा किसी भी कम्प्यूटर के द्वारा किया जा सकता है। वर्तमान में शासन द्वारा श्रम विभाग के पंजीयन एवं योजनाओं के आवेदन हेतु मोबाइल एप श्रमेव जयते जारी किया गया है। जिसमें श्रमिक स्वत: ही अपना पंजीयन कर सकते है एवं पंजीकृत श्रमिक योजना हेतु आवेदन कर सकते है। उक्त आवेदन गूगल प्ले स्टोर अथवा श्रम विभाग की वेबसाईट cglabour.nic.in में उपलब्ध है।
श्रमिक पंजीयन हेतु मुख्य दस्तावेज जैसे-आधार कार्ड, बैंक खाता, 1 फोटो निर्माणी श्रमिक हेतु नियोजन प्रमाण पत्र एवं स्वयं का मोबाईल नंबर आवश्यक है। छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत महतारी जतन योजना, नोनी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, मेघावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना,  असंगठित कर्मकार अंतर्गत असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, छात्रवृत्ति सहायता योजनाएँ मुख्य रूप से संचालित है। जिसमें प्रसूति सहायता योजनांतर्गत महिला हितग्राही को एकमुश्त 20 हजार रुपये एवं मृत्यु सहायता योजनांतर्गत राशि 01 लाख पंजीकृत हितग्राही की मृत्यु होने पर एकमुश्त प्रदाय किया जाता है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858