शारोन हेल्थ इंस्टिट्यूट(पैरामेडिकल कॉलेज) सारंगढ़ में अनिका भारद्वाज सभापति ने मनाया शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस के अवसर पर अनिका बिनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़ ने नवीन जिला सारंगढ़ के पैरामेडिकल कॉलेज शारोन हेल्थ इंस्टीट्यूट में पूर्व राष्ट्रपति डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अनिका भारद्वाज ने सभी स्टूडेंट्स को शिक्षक दिवस पर बधाई देते हुए सभी को पढ़ाई के क्षेत्र में अग्रसर होकर प्रत्येक ऊचाइयों को छूने की कामना की जहाँ उपस्थित रहे कॉलेज के डायरेक्टर सुनील वारे,राजेश भारद्वाज कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति रायगढ़,बिनोद भारद्वाज अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर कोसीर,शिद्धु खूंटे उप सरपंच चंदाई,रमेश खूंटे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़, सागर दीवान महासचिव NSUI एवं टीचर्स छाया वर्मा, मरियम चौहान, सपना नायक ,दिलचंद निषाद साथ ही हेल्थ इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 874