आपके द्वार आयुष्मान भारत अभियान के तृतीय चरण का संचालन 1 अगस्त से
रायगढ़, 27 जुलाई2022/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरीन ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 01 अगस्त से 15 अक्टूबर 2022 के दौरान जिले में आपके द्वार आयुष्मान भारत अभियान के तृतीय चरण का संचालन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके तहत अभियान का उद्घाटन 01 अगस्त 2022 को जिला/नगरीय निकाय/विकासखंड/ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर पर जन प्रतिनिधियों, विशेषकर पंचायती राज व नगरीय निकायों के माध्यम से अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। जिले में 8,30,072 आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है। जिसके अनुसार अभी तक भी जिले में मात्र 57.4 प्रतिशत राशन कार्डधारी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन किये जा सके हैं। किन्तु शेष व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन अभी नहीं किया जा सका है। अत: अभियान के तृतीय चरण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) अनुबंधित कंपनी को भी जिलें में आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु संलग्न किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में कार्यरत सीएससी कंपनी एवं जिले के समस्त अनुबंधित शासकीय चिकित्सा संस्थानों में पीएमएएम व कियोस्क ऑपरेटरों द्वारा भी उक्त संस्थानों पर अभियान के दौरान नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन निरंतर जारी रहेगा।
इस विशेष अभियान हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनायी गयी है। राज्य शासन द्वारा आपके द्वार आयुष्मान अभियान की समीक्षा समय-समय पर की जावेगी। अभियान का संचालन एक-एक करके सर्वाधिक शेष हितग्राही वाले विकासखंड से प्रारंभ करते हुए एवं पूर्व की भांति रूट चार्ट बना कर कार्य किया जायेगा। उपरोक्त शिविरों के अतिरिक्त मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लीनिकों, हेल्थ एंड वैलनस सेंटर्स एवं समस्त शासकीय चिकित्सा संस्थानों (शासकीय मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इत्यादि) तथा राशन वितरण दुकानों में भी कार्य-योजना अनुसार पंजीयन शिविर का संचालन किया जाएगा। एएचएम के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बीपीएम की भूमिका रहेगी। समस्त प्रारूप (प्रारूप-अ एवं ब) एवं सूचना-पर्ची मितानिनों एवं शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरित किया जाना सुनिश्चित करना एवं बीपीएम के माध्यम से इसे पूर्ण करना है। सेक्टर सुपरवाइजर/शहरी क्षेत्र कर्मचारियों से प्राप्त उक्त समस्त प्रारूप एवं शेष सूचना-पर्ची को योजना के पोर्टल पर डाटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से समय-सीमा में एंट्री कराया जाएगा। बीपीएम विकासखण्ड के एसडीएम एवं सीईओ जनपद से समन्वय करके यथासंभव कार्ड निर्माण एजेंसी के ऑपरेटरों के ठहरने हेतु विकासखंड या कार्य-योजनानुसार समीपस्थ/उपयुक्त स्थल प्राप्ति में सहयोग करेंगे। जिससे कि अभियान को अधिक सफल बनाया जा सकेगा। मितानिनों या शहरी क्षेत्र में आंगनबाडी कार्यकर्ता की भूमिका भी विशेष रहेगी। जिसमें शिविर दिनांक से 5 दिवस पूर्व निम्न कार्य किए जाने होंगे। परिवारों को योजना की जानकारी देना एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक मोबाईल नंबर, राशनकार्ड एवं आधार कार्ड लेकर जाने की जानकारी देते हुए प्रत्येक छुटे हुए व्यक्ति को सूचना-पर्ची देते हुए समीपस्थ पंजीयन केन्द्र में भेजना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक छूटे परिवार की जानकारी प्रारूप-अ में एकत्र किया जाना है। प्रारूप- ब में एसईसीसी परिवार की जानकारी एकत्र किया जाना है। शिविर उपरांत समस्त प्रारूप व शेष सूचना-पर्ची ए.एन.एम. को सुपुर्द किया जाना है। शिविर आयोजन के दिन छूटे हुए व्यक्तियों को पंजीयन हेतु पुन: सूचित करना है। पूर्व अभियान चरण में पंजीकृत व्यक्तियों को पीभीसी कार्ड प्राप्त न होने कि दशा में व्यक्ति संबंधित च्वॉइस सेंटर में संपर्क करेें या पेपर प्रिंट प्राप्त करने हेतु नजदीकी शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ आयुष्मान मित्र से संपर्क कर सकते है।