बी आर सी भवन कार्यालय सारंगढ़ में 54 संकुल केंद्रों के दिव्यांग बच्चों के लिए जाँच शिविर लगाया गया जहाँ राजीव गांधी शिक्षा मिशन रायगढ़ से थेरेपिस्ट लोग पहुँचकर बच्चों का जांच कर सभी पालको को दिव्यांग बच्चों के देख भाल की हिदायत दिए वहीं जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज पहुँचकर सभी दिव्यांग बच्चों से मिली और पालको को उनके बच्चों को ध्यानपूर्वक रखने की हिदायत दी क्योंकि अनिका भारद्वाज ने कहा कि मेरी भी बच्ची जो दिव्यांग थी जिसका हम पूरे परिवार वाले बहुत प्यार दुलार से रखते थे जो अब हमारे बीच नहीं है कहते हुए अनिका बिनोद भारद्वाज के आंखों में आंसू आ गए और सभी पालको को इन दिव्यांग बच्चों को ध्यान से प्यार से रखने की बात कही साथ में उपस्थित रहे जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज, फिजियोथेरेपीस्ट प्रतिभा गबेल, स्पीच थेरेपिस्ट रागिनी राठौर, बी आर पी अशोक निराला, आया सरिता खूंटे एवं सैकड़ों की की संख्या में पालकों ने अपने बच्चों को लेकर जांच का लाभ उठाया।

