राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 11 अप्रैल से जिले में राजस्व पखवाड़ा, 14 अप्रैल को विशेष ग्राम सभा


रायगढ़, 9 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन में जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों के तेजी से निराकरण के लिए 11 अप्रैल से जिले के प्रत्येक पटवारी हल्के वाले पंचायतों में राजस्व पखवाड़ा तथा 14 अप्रैल को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजस्व से जुड़े नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका वितरण, व्यपवर्तन (डायवर्सन), किसान किताब वितरण से जुड़े प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारियों सहित पूरे राजस्व अमले को निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग द्वारा जिले के सभी पटवारी हल्का वाले पंचायतों में पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से ग्रामीण अपनी समस्याओं पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। सभी प्रकार की राजस्व प्रकरण के निराकरण के लिए राजस्व पखवाड़ा व विशेष ग्राम सभा में राजस्व से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 874