सारंगढ़ न पा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत जनता का नवीन जिला निर्माण पर मुहर – गोल्डी नायक

न्यूज़/ सारंगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के महामंत्री एवं संपादक गोल्डी नायक ने सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की एक तरफा ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहां है की कांग्रेस की दर्जनभर सीटों पर जीत जिला निर्माण पर जनता की मुहर है। सारंगढ़ की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को अपना आभार व्यक्त किया है। सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव जो भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया था, वहीं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल चुनाव प्रभारी,ओपी चौधरी, सांसद द्वय गोमती साय, गुहाराम अजगळले, विधायक सौरभ सिंह, केराबाई मनहर, उमेश अग्रवाल, जवाहर नायक जैसे दिग्गज नेता रणनीति बनाने और चुनाव जिताने का बीड़ा उठाए हुए थे वहीं कांग्रेस से प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, उमेश नद कु पटेल, विधायक उत्त्तरी जांगड़े, प्रेमचन्द जायसी,पी आर खुटे, उत्तम वासुदेव व अरुण मालाकार ने चुनाव की जीत का ताना-बाना बुना था, नगर पालिका के इस प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में सारंगढ़ की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में एक तरफा मतदान कर दर्जन भर वार्ड पार्षदों को जीता कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा बनाए गए सारंगढ़ नवीन जिला निर्माण पर अपनी मुहर लगा दी है और यह साबित कर दिया है मुख्यमंत्री जी ने जिला दिया हम मतदान कर उनका आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि यह नगर पालिका चुनाव सारंगढ़ नगर पालिका जिला निर्माण की सम्मान की जंग थी। कांग्रेस परिवार की ओर से हम सभी मतदाताओं वार्ड वासियों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और मीडिया के साथियों के साथ सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हैं।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858