सारंगढ़ । सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जिसने अपने पार्टी और मुख्यमंत्री का बिना प्रवाह किए सारंगढ़ की जनता के हित में खड़ी रही जिसने मुख्यमंत्री को यह कह दिया किया कि मुझे हर हाल मे सारंगढ जिला चाहिए ।जो सारंगढ़ आज जिला बनने के लिए सैकड़ों वर्षों से तरस रहा था आज वह सपना सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े के प्रयास सारंगढ़ जिला का सपना साकार हुआ आज सारंगढ़ जिला बन गया वह भी बिलाईगढ़ के एहसान तले अगर बिलाईगढ़ सारंगढ़ जिला में शामिल नहीं होता तो सारंगढ़ जिला कभी नहीं बन पाता आज कुछ विरोधी तत्व जोय सारंगढ़ जिला बनाने में अपना योगदान नहीं दे पाए और सारंगढ़ जिला बन गया तो उनके पास अब कोई काम नहीं रह गया केवल सारंगढ़ जिला का विरोध करना उनका एकमात्र उद्देश्य रह गया है 15 साल से भाजपा छत्तीसगढ़ में राज किया और सारंगढ़ लोकसभा सारंगढ़ विधानसभा जो कांग्रेसका अभेद्य गढ़ था उसको तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सारंगढ़ की जनता के सामने में झूठा वादा किए कि आप मुझे विधायक दो मैं आपको जिला दूंगा लेकिन 15 साल तक रमन सिंह सारंगढ़ का केवल दोहन किए और सारंगढ़ के विकास के लिए कुछ भी नहीं कर पाए सरिया और बरमकेला जो सारंगढ़ में पले और बढे हैं सारंगढ़ तहसील में उनका सभी कार्य हुआ है और आज वही सारंगढ़ जिला का सरिया और बरमकेला विरोध कर रहे हैं जो समझ से परे है और लोग समझ रहे हैं कि सारंगढ़ जिला का विरोध इसके पीछे साजिश क्या है सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े उसके प्रयास का सारंगढ़ के इतिहास में दर्ज हो जाएगा सारंगढ़ की इतिहास में भूपेश बघेल और उत्तरी गणपत जांगड़े का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा जिनके प्रयास से आज सारंगढ़ जिला का सपना साकार हुआ इसके साथ ही बिलाईगढ़ विधायक और बिलाईगढ़ के जनता एहसान को हमें भूलना नहीं चाहिए लोग चाहे जितना भी विरोध कर ले सारंगढ़ जिला बनकर ही रहेगा क्योंकि भूपेश है तो भरोसा है। सारंगढ़ जिला के जो लोग आज खड़े हैं जो लोग सारंगढ़ जिला का विरोध कर रहे हैं उसको जनता भली प्रकार से पहचानती है सारंगढ़ का हितैषी कौन है और कल नहीं है इसको जनता अच्छी तरीके से पहचानती है