***मंच पर आसीन अतिथियों ने दिया युवा संपादक रवि तिवारी को शुभकामनाएं***
***मंच में सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े,श्रीमती पद्म घनश्याम मनहर,अमित अग्रवाल,गनपत जांगड़े, अरुण मालाकार,भुवन मिश्रा, अरविंद हरिप्रिया,सूरज तिवारी,विजय तिवारी,रिंकू तिवारी,अमितेश केशरवानी रहे उपस्थित
सारंगढ —-आज दिनांक 26अक्टूबर 2021 दोपहर स्थानीय श्री ओम होटल में साप्ताहिक समाचार पत्र “सारंगढ खबर”का विमोचन समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवगठित सारंगढ की सक्रिय विधायक व अजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरी जांगडे व अन्य अतिथियों में श्रीमती पद्मा घनश्याम मनहर उपाध्यक्ष अजा आयोग, अमित अग्रवाल अध्यक्ष नगरपालिका, द्वय अरूण मालाकार जिलाध्यक्ष कांग्रेस ,भुवन मिश्रा सासंद प्रतिनिधि, अमित रिंकू तिवारी मण्डल अध्यक्ष, सुरज तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,विजय तिवारी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ , गनपत जांगडे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, अरविंद हरिप्रिया वरिष्ठ भाजपा नेता ,अमितेश केशरवानी संपादक सारंगढ टाईम्स इत्यादि मंचस्थ रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती की चलचित्र में पूजा-अर्चना कर पुष्प गुच्छ भेट कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया जिसके बाद समस्त अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम भाजपा नेता अरविंद हरिप्रिया ने अपने उद्बोधन के दौरान नव घोषित जिले की बधाई देते हुए कहा कि सारंगढ में ऐसे समय पर एक नए समाचार पत्र प्रकाशित करना एक कठिन चुनौती है जिसके लिए हम सभी युवा सम्पादक रवि तिवारी को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं।इसी कड़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज सारंगढ जिला बनते ही हमे एक युवा संपादक मिला है जो अपने अखबार के माध्यम से जनता की समस्याओं को प्रशासन को अवगत करायेंगे, अपने निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए नगर हित और जनता के हित मे अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे।तो वही उद्बोधन में अमित अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका, सूरज तिवारी वरिष्ठ नेता,विजय तिवारी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, गनपत जांगड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ने अपने उद्बोधन में आज के समय मे पत्रकारिता में आने वाली चुनौतीयो को हिम्मत करते हुए सहर्ष स्वीकार किया है जिसके लिये सभी अतिथियों ने शुभकामनाएं दिये।इसी कड़ी में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े और श्रीमती पद्म घनश्याम मनहर उपाध्यक्ष अजा आयोग ने भी अपने उद्बोधन में युवा संपादक रवि तिवारी को शुभकामनाएं देते हुए अपने अखबार के माध्यम से सीधे जनता से जुड़ कर उनकी समस्याओं को शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में बुलन्दी तक जाये कहते हुऐ शुभकामना प्रेषित किये।उद्बोधन कार्यक्रम के समाप्ति के बाद समाचार पत्र “सारंगढ खबर का विमोचन सभी मंचस्थ सम्मानीय अतिथियों द्वारा किया गया ।मंच का सफल संचालन युवा वर्ग के द्वय मयूरेश केशरवानी द्वारा किया गया।और सभी सम्मानीय अतिथियों का आभार प्रदर्शन युवा संपादक रवि तिवारी ने किया।इस समाचार पत्र के विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित सर्वप्रथम पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष अजय गोपाल, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र बरगाह पार्षद,पार्षद गणेश महाजन,पार्षद मनोज जायसवाल,संजय सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नायक उपअभियंता नगर पालिका,महेन्द्र केजरीवाल, देवेन्द्र रात्रे मण्डल अध्यक्ष भाजपा गुडेली , बिनोद भारद्वाज अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस अजा प्रकोष्ठ ,विश्वनाथ बहिदार,भोगेन्द्र मनहर,किशन गुप्ता, डब्बू केडिया,आशीष मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल, रामकिशोर दुबे,किशोर मनहर,दीपक थवाईत,जीतू गुप्ता,ओमकार केशरवानी,संजय चौहान,दिनेश सिंह राजपूत,गोविंद बरेठ, संतोष चौहान,नरेश चौहान, संतोष जायसवाल, राहुल भारती,सुभम वाजपेयी, अधिवक्ता संघ से दीपक तिवारी,देबू नंदे सहित अन्य कई गणमान्य नागरिकों व प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम के समाप्ति उपरांत अतिथियों के लिये स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया था।