इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट करने कैंप 11 से 30 अक्टूबर तक


रायगढ़, 7 अक्टूबर2021/ इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के उपभोक्ताओं के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने जिले की विभिन्न पोस्ट ऑफिस शाखाओं में सीईएलसी कैंप का आयोजन 11 से 30 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जहां ग्रामीण सेवक, पोस्टमैन द्वारा बायो मेट्रिक डिवाईस के माध्यम से उपभोक्ताओं के मोबाईल नंबर अपेडट किए जायेंगे।
इसके तहत 11 अक्टूबर को लैलूंगा के लारीपानी एवं कुर्रा में, 12 अक्टूबर को बरमकेला के बरपाली, सारंगढ़ के खोखसीपाली में डाकघरों में सीईएलसी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह  13 अक्टूबर को बरमकेला के नदीगांव एवं धरमजयगढ़ के बेहरामार, कोड़तराई के तेतला में, 14 अक्टूबर को बरमकेला के तौसीर, खरसिया के अंजोरीपाली, रायगढ़ के नंदेली, 16 अक्टूबर को पुसौर के तडोला, रायगढ़ के किरोड़ीमलनगर, पुसौर के बाघाडोला, 18 अक्टूबर को तमनार के पडिग़ांव, लैलूंगा के घटगांव, सारंगढ़ के दानसरा, 20 अक्टूबर को धरमजयगढ़ के चंद्रशेखरपूर, रायगढ़ के बनोरा, 21 अक्टूबर को घरघोड़ा के छर्राटांगर, रायगढ़ के धनागर, पुसौर के बड़े हरदी, 22 अक्टूबर को खरसिया के पुरैना एवं रायगढ़ के लोईंग, 23 अक्टूबर को रायगढ़ के पुटकापुरी, खरसिया के कुनकुनी, 25 अक्टूबर को धरमजयगढ़ के बनहर, रायगढ़ के गढ़उमरिया, 26 अक्टूबर को खरसिया के नवापारा एवं कोड़तराई के औरदा, 27 अक्टूबर को बरमकेला के फर्सवानी एवं रायगढ़ के कोतरलिया, 28 अक्टूबर को कोड़तराई के बुनगा एवं पुसौर के नेतनागर, 29 अक्टूबर को कोड़तराई के पुसल्दा एवं रायगढ़ के नवापारा, 30 अक्टूबर को बरमकेला के गोबरसिंहा एवं कोड़ातराई के बड़ेभंडार में शिविर आयोजित होंगे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858