* विधायक ने किया मंच का उद्घाटन, साथ ही पंचायत विकास के लिए पांच लाख रू देने की घोषणा*****सारंगढ़।नगर से चार किमी दूर ग्राम पंचायत दुर्गा पाली मे नवनिर्मित रंग मंच का उद्घाटनसारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने किया।साथ ही विधायक ने पंचायत को सीसीरोड निर्माण के लिए पांच लाख देने की घोषणा की।
जिससे लोगों मे उत्साह देखा गया।ग्यात हो कि यह पंचायत अभी नया है जिससे अभी इस पंचायत मे विकास की यह शुरुआत है।आज के इस कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरूण मालाकार, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, लल्लू निषाद,शशिकांत तिवारी, शशि पटेल प्रभारी सरपंच,संजय दुबे,पुरूषोत्तम साहू गोल्डी नायक आदि उपस्थित रहे।