नगर पालिका उप निर्वाचन
निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी
रायगढ़, 6 अक्टूबर2021/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के उप निर्वाचन 2021 कराये जाने हेतु 01 जनवरी 2021 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए दो चरणों में कार्यक्रम (समय अनुसूची)जारी किया है।
निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण में 6 अक्टूबर 2021 तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति, 8 अक्टूबर तक प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं नियुक्ति,11 अक्टूबर तक निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण, 12 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग की 01.01.2021 की स्थिति में तैयार अद्यतन विधानसभा की निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना, 14 अक्टूबर तक विधानसभा की निर्वाचक नामावली वार्डवार पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना, 18 अक्टूबर तक प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को वार्डवार एवं भागवार मार्किंग करना, 20 अक्टूबर तक वार्डवार एवं भागवार चिन्हित निर्वाचकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के संबंधित भाग के अनुभाग में शिफ्ट किया जाना, 21 अक्टूबर तक निर्वाचक नामावली की चेकलिस्ट (पीडीएफ) तैयार करना, 22 अक्टूबर तक चेकलिस्ट (पीडीएफ)की जांच कराना, त्रुटि सुधार कराना, 23 अक्टूबर तक चेकलिस्ट संशोधन पश्चात प्रारूप निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय करना तथा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन नामावली का मुद्रण कराना एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराने हेतु 25 अक्टूबर 2021 तक की तिथि निर्धारित की गई है।
निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार द्वितीय चरण में 26 अक्टूबर 2021 तक निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करना एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराना, 2 नवम्बर अपरान्ह 3 बजे तक दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख व समय, 8 नवम्बर दावे/आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तारीख एवं अपरान्ह 3 बजे तक प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्राप्त करने की अंतिम तिथि, 11 नवम्बर प्ररूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि एवं निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख, 16 नवम्बर तक परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना, 20 नवम्बर तक चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना, 23 नवम्बर तक अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करना एवं 25 नवम्बर 2021 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।